बड़ी खबर 🛑 शराब घोटाले में नामजद छत्तीसगढ़ के 67 लोगों से जल्द पूछताछ के संकेत 🛑 अरूणपति, अरविंद और ढेबर कोर्ट में हुए पेश 🛑 छ: लोगों को जारी हो सकता है नोटिस

बड़ी खबर 🛑 शराब घोटाले में नामजद छत्तीसगढ़ के 67 लोगों से जल्द पूछताछ के संकेत 🛑 अरूणपति, अरविंद और ढेबर कोर्ट में हुए पेश 🛑 छ: लोगों को जारी हो सकता है नोटिस



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में EOW की हिरासत में चल रहे अरुणपति, अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को अभी अभी रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। इससे पहले 12 अप्रैल को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तीनों आरोपियों को EOW की रिमांड पर भेजा था। आपको बता दें कि शराब घोटाले की जांच तेज करते हुए नामजद 67 और लोगों से पूछताछ करने की खबर मिली है।
बताया जा रहा है कि EOW के अफसरों को इस सिंडिकेट से जुड़े 6 से ज्यादा और लोगों की जानकारी मिली है, जिन्हें जांच के दायरे में लाने की तैयारी अफसर कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इन छ: लोगों को भी नोटिस जारी करके बुलाया जा सकता है। सूची में रिटायर्ड IAS अफसरों के आलावा आबकारी विभाग के अधिकारी और शराब के डिस्टलर्स शामिल हैं।
दूसरी तरफ 4 अप्रैल को ACB-EOW ने अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था जिसमें दोनों की 14 दिन की रिमांड पूरी हो गई है। पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी के साथ दोनों को आज कोर्ट पेशी में लाया गया है।