किन्नौर में बड़ा हादसा, पहाड़ धंसा, हाईवे पर गिरी चट्टानें, बस समेत कई गाड़ियां चपेट में, 45 लोगों के दबे होने की आशंका, एक शव मिला


किन्नौर में बड़ा हादसा, पहाड़ धंसा, हाईवे पर गिरी चट्टानें, बस समेत कई गाड़ियां चपेट में, 45 लोगों के दबे होने की आशंका, एक शव मिला

हिमाचल प्रदेश, 11 अगस्त। किन्नौर में पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरकर हाईवे पर गिर गया। कई वाहनों के चपेट में आने की आशंका जताई गई है, जिनमें रोडवेज की बस, कुछ कार और ट्रक शामिल हैं। राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में 50 से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हादसे की जानकारी ली है और राहत तथा बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। जो बस घटनाग्रस्त हुई है वह हिमाचल रोडवेज की है जो किन्नौर से आ रही थी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बस में कितने लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भारी बारिश के बाद पहाड़ दरकना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यहां पहाड़ का बड़ा हिस्सा हाईवे पर गिरा है। इसे हिमाचल के इस सीजन का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। राहत तथा बचाव कार्य में बाधा आ रही है क्योंकि पहाड़ी से अभी भी बड़ी बड़ी चट्टानें नीचे आ रही हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की निगरानी में रेस्क्यु ऑपरेशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। हमें सूचना मिली है कि एक बस और एक कार को टक्कर लग सकती थी। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। भयानक भूस्खलन (Landslide) के बाद करीब 45 से 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जो हिमाचल रोडवेज (Himachal Roadways) की बस में सवार थे। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, बस के ड्राइ‌वर ने हादसे के बाद घटना स्थल से जानकारी दी. स्थानीय प्रशासन की टीम बचाव के काम में जुट गई है, जबकि एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है. हालांकि अभी भी हादसे की जगह पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे राहत का काम शुरू करने में काफी दिक्कत हो रही है।एक शव मिल गया है। 

हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की बस शिमला होते हुए रेकांग पियो से हरिद्वार जा रही थी। हालांकि, बस में यात्रियों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 40-45 लोग सवार थे। किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांग पियो से 61 किमी दूर निगुलसारी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर हुए भूस्खलन में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।