भोपाल की सोसाइटी ने अधिक ब्याज देने का लालच देकर दुर्ग एवं राजनांदगांव के निवेशक से कराया करीब चार लाख का निवेश, 5 वर्ष बाद भी नहीं लौटाई राशि, दुर्ग थाने में मामला दर्ज

भोपाल की सोसाइटी ने अधिक ब्याज देने का लालच देकर दुर्ग एवं राजनांदगांव के निवेशक से कराया करीब चार लाख का निवेश, 5 वर्ष बाद भी नहीं लौटाई राशि, दुर्ग थाने में मामला दर्ज


भोपाल की सोसाइटी ने अधिक ब्याज देने का लालच देकर दुर्ग एवं राजनांदगांव के निवेशक से कराया करीब चार लाख का निवेश, 5 वर्ष बाद भी नहीं लौटाई राशि, दुर्ग थाने में मामला दर्ज

दुर्ग 23 जुलाई । उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड भोपाल के द्वारा दुर्ग जिले से दो एवं राजनांदगांव जिले से दो व्यक्तियों से अधिक ब्याज दिए जाने का लालच देकर  तीन लाख 94 हजार सुपर निवेश कराकर 5 वर्ष बाद भी भुगतान नहीं किया गया । पीड़ित निवेशकों की रिपोर्ट पर से दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी भोपाल के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को – आपरेटिव सोसायटी लिमि आर्यभटठ भवन 2 फलोर , नियर कटजु हास्पिटल , जवाहर चौक , भोपाल -462003 के द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर रकम जमा कराये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है । निवेशकों को आज  तक मेच्योरिटी के बाद भी जमा राशि एंव ब्याज वापस नही की गई है । उक्त कंपनी के विरुद्ध राजस्व मामले में नोटिस कर जारी कर नोटिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के माध्यम से तामिली हेतु प्रेषित किया गया था , जिसमें बताया गया कि नोटिस के पते पर कोई जानकारी नहीं होने से नोटिस अदम तामिली वापस प्राप्त हुआ है । निवेशकों में अजय कुमार साहू पिता मुल्लादा साहू ग्राम अंजोरा, तह सोमनी जिला राजनांदगांव 12 अक्टूबर 2017 को जमा राशि 2,80,000 रूपये, राजेश कुमार देशमुख, गुहरीराम देशमुख ग्राम देवादा, तह व जिला राजनांदगांव 12 अक्टूबर .2017 को जमा राशि 60,000 रूपये, उषा बाई ठाकुर, नारद ठाकुर गया नगर दुर्ग 12 अक्टूबर 2017 जमा राशि 14,000 रूपये , श्रीमती रेखा गोस्वामी, आ श्यामपुरी गोस्वामी तमेर पारा 12 अक्टूबर.2017 जमा राशि 40,000 रूपये उपरोक्त की मेच्योरिटी तिथि पूर्ण हो चुकी है , परन्तु आज तक निक्षेप , ब्याज लाभ या अन्य किसी रूप में देय राशि का भुगतान नही किया गया। जिला पंजीयक दुर्ग से उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को – आपरेटिव सोसायटी लिमि आर्यभट्ट भवन , 2 फलोर , नियर कटजु हास्पिटल , जवाहर चौक , भोपाल -462003 के नाम पर दर्ज चल – अचल संपत्ति की जानकारी ली गई । जिला पंजीयक दुर्ग के पत्र क्रमांक 442 दिनांक 13.06.2022 के अनुसार उपरोक्त संबंध में उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग, धमधा एवं पाटन को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु लेख किया गया था । उनके द्वारा वांछित जानकारी निरंक लेख किया गया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा जांच के पश्चात आरोपी उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट को – आपरेटिव सोसायटी भोपाल के खिलाफ अपरध धारा 420 भादवि एवं छत्तीसगढ निक्षेपकों के संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7, 10 का घटित अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।