विशाखापट्टनम चैप्टर में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीमो का दबदबा, पीबीएस की दो व सीओसीसीडी की एक टीम ने लहराया परचम

<em>विशाखापट्टनम चैप्टर में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीमो का दबदबा, पीबीएस की दो व सीओसीसीडी की एक टीम ने लहराया परचम</em>


भिलाई नगर 24 सितंबर। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया विशाखापट्टनम चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय चैप्टर कन्वेंशन का आयोजन उक्कू क्लब विशाखापट्टनम में किया गया। जिसमे अलग अलग प्रदेशो से कुल 134 टीम के 653 सदस्यों ने अपनी केस स्टडी को प्रेजेंट किया। सेल, नेवल डॉकयार्ड, हिंदुस्तान शिपयार्ड, रामको सीमेंट, टाटा स्टील यूटिलिटीज, अडानी पोर्ट, आरआईएनएल, नेवल आर्ममेंट, गेल, एनटीपीसी, नालको, आईएनएस इकसीला, बीएचईएल, बालको, एल.एण्ड.टी, योकोहामा टायर, आर्सेलर मित्तल-निप्पन स्टील, कोरोमंडल इंटरनेशनल, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, एटीसी टायर्स, आदि के द्वारा क्वालिटी कांसेप्ट, 5 एस, काइजेन, एलक्युसी, टीपीएम, सिक्स सिग्मा, आदि स्ट्रीम में अपनी-अपनी केस स्टडी प्रेजेंट की।
इस साल की थीम “Nurture quality concepts for a better future” रखी गई है।
पहले दिन केस स्टडी प्रेजेंटेशन, नॉलेज टेस्ट, स्लोगन, पोस्टर कॉम्पिटीशन, व अगले दिन कल्चरल प्रोग्राम, मॉडल एक्सिबिशन व रिजल्ट था। दो दिनों तक चलने वाले इस कन्वेंशन में क्वालिटी सर्किल की टीमों ने एक दूसरे के साथ नॉलेज शेयरिंग किया।
बीएसपी की ओर से पावर व ब्लोइंग स्टेशन की टीम प्रवाह व टीम तत्पर तथा कोक ओवन की शौर्य टीम द्वारा अपनी केस स्टडी प्रेजेंट की गई।
जिसमे तीनो ही टीम गोल्ड अवार्ड जितने में सफल हुई।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रियर एडमिरल आर. विजय शेखर नेवल डाकयार्ड विशाखापट्टनम थे।
पुरस्कार के रूप में विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज अवार्ड से सम्मानित किया गया।