भिलाई की- निधि चंद्राकर को दिल्ली के संगठन राष्ट्रीय महिला जागृति मंच में मिला राष्ट्रीय सचिव का दायित्व
भिलाई नगर 27 अगस्त । राष्ट्रीय महिला जागृति मंच जो देश के सभी राज्यों में अपनी समाजिक कार्यों की वजह से जानी जाती है। महिला जागृति मंच की संस्थापिका अंबिका शर्मा ने छत्तीसगढ़ भिलाई की श्रीमती निधि चन्द्राकर को उनके कुशल कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है । इस्पात नगरी भिलाई की श्रीमती निधि चन्द्राकर खुद भी छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष है। जो बीते कई वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार की दिशा में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा संस्था के माध्यम से अब तक करीब 1000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार उपलब्ध करा चुकी है।
छत्तीसगढ़ उड़ान नई दिशा की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुयें वैदिक राखी , गोबर का दिया, वॉल हैंगिंग, वंदनवार , जैसी कई अन्य चीजें जिसकी डिमांड भारत ही नही विदेशों में भी है। जिसकी पूर्ति समय समय पर संस्था की महिलाओं द्वारा किया जाता है ।
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने भिलाई की- निधि चंद्राकर को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया। जिसको लेकर संस्था के सभी सदस्यों ने खुशियों की लहर व्याप्त है। निधि चंद्राकर को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त करने कर पर उन्हें प्रिय जनों ने बधाई दी है।