बैतूल से अवैध शराब लाकर हटाने का प्रयास कर रहे हैं आरोपी को भिलाई 3 पुलिस ने धर दबोचा, 8 पेटी शराब व चार पहिया वाहन जप्त
भिलाई नगर 15 अगस्त । थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी 08 पेटी 20 पौवा अंग्रेजी शराब स्टेग क्लासिक व्हीस्की अनुमानित की कीमत 1 लाख बताई गई है। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी जप्त की गई। डाई-डे में ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में शराब की तस्करी कर रहा था।
भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के दिन अपराधों की रोकथाम हेतु एवं अवैध नशे के व्यवसाय पर नियंत्रण करने के लिए चाक चौबंद कानून व्यवस्था व फिक्स प्वाइंट डियूटी लगाई गई थी। जो उपरोक्त डियूटी में पेटोलिंग के दौरान थाना प्रभारी पुरानी भिलाई एवं पेटोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कामेश साहू उर्फ वासु नाग का लड़का स्कार्पियो वाहन के साथ बजरंग चौक जरवाय में अवैध लाभ अर्जन करने हेतु बैतुल मध्यप्रदेश से शराब लाकर रखा हुआ है तथा अफरा तफरी करने की फिराक में है। सूचना पर ग्राम जरवाय बजरंग चौक पहुंचने पर एक सफेद स्कार्पियो वाहन कमांक सीजी 07 बी एन 4692 दिखी जिसके पास ही एक युवक खड़ा था। जो पुलिस वाहन को आते देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया। युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम कामेश साहू उर्फ वासु बताया तथा किराये की स्कार्पियो वाहन में शराब तस्करी के लिए रखना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 08 पेटी 20 पौवा कुल 404 पौवा एवं एक स्कार्पियो वाहन क सी जी 07 बी एन 4692 जुमला 11 लाख रुपए बरामद कर जप्त किया । गहन पूछताछ पर तस्करी हेतु शराब जिला बैतुल मध्यप्रदेश से लाना एवं कोंडागांव में माल खपाना जाहिर किया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(1)(क), 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी को ज्यूडिशियम रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, आरक्षक अरविंद मेढे, राकेश सिंह, संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, हरीश राव की सराहनीय भूमिका रही।