बीएसपी के बास्केटबॉल खिलाड़ियों का नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चयन

बीएसपी के बास्केटबॉल खिलाड़ियों का नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चयन


बीएसपी के बास्केटबॉल खिलाड़ियों का नेशनल बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चयन

भिलाई नगर 24 जुलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की बास्केटबॉल खिलाड़ी कु. डी अनुषा, कु. जसदीप कौर रंधावा, कु. आंचल यादव, कु. इशिका सिंह और कु. हर्षिता प्रसाद का अंडर-16 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चयन किया गया है। भारतीय टीम 04 से 11 अक्टूबर, 2021 तक अम्मान (जॉर्डन) में आयोजित होने वाली एफआईबीए अंडर-16 महिला एशियाई चैंपियनशिप 2021 में भाग लेगी। यह गर्व की बात है कि बीएसपी के 5 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय बास्केटबाॅल कोचिंग कैंप के लिए किया गया है।