बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए सीएम, विधायक दल की बैठक के हुआ नाम का ऐलान
बेगलुरु, 27 जुलाई। सियासी उठा पटक के बीच आखिरकार कर्नाटक को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए सीएम होंगे। बसवराज बोम्मई बीएस येदियुरप्पा की जगह लेंगे। बेंगलुरु में मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई के नाम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में दिए गए बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सीएम के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा था। इन सबके बीच बसवराज बोम्मई का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहा था, कर्नाटक के मंत्री बसवराज बोम्मई और जगदीश शेट्टार ने आज शाम बेंगलुरु में राज्य के बीजेपी पर्यवेक्षकों और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। इससे पहले कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने था कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अगले 48 घंटों के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा करेगी। अशोक ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई पार्टी, आलाकमान द्वारा लिए गए फैसलों का पालन करेगी।