मिठाई दुकान के मैनेजर से लूट का प्रयास ,चाकू से हमला, संघर्ष के बाद भागने को मजबूर हुआ आरोपी ,जुर्म दर्ज
भिलाई नगर 21 जुलाई। भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि चरोदा स्थित हनी स्वीट्स स्नेक के मैनेजर से 25000 रुपए लूटने का आरोपी द्वारा प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपी ने मैनेजर के ऊपर चाकू से हमला भी किया। परंतु मैनेजर के विरोध के बाद आरोपी भागने पर विवश हो गया। देर रात्रि रिपोर्ट पर से भिलाई 3 पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि प्रार्थी वासुदेव डे आदर्श नगर चरोदा में रहता है। हनी स्वीट स्नैक्स चरोदा में विश्वनाथ सिन्हा के दुकान मे मैनेजर का काम करता है। कल रात को 10.00 बजे हनी स्वीट स्नैक्स दुकान को बंद करके दुकान के बिक्री रकम 25000/रूपये को लेकर दुकान के मालिक विश्वनाथ के घर तरफ आदर्शनगर आ रहा था। रात्रि 10.15 बजे आदर्श नगर मार्ग बिंदु शर्मा के घर पास रास्ते में दादर चरोदा का रहने वाला भास्कर राव ने मैनेजर वासुदेव को धारदार चाकू दिखाकर रूपये को छिनने लगा । जिस पर वासुदेव ने उसका विरोध किया तब आरोपी के द्वारा धारदार चाकू से वासुदेव पर वार कर चरोदा बस्ती की तरफ भाग गया। इस हमले में वासुदेव के चेहरे के बाए नाक के पास चोंट आया । घटना के बारे में दुकान के मालिक विश्वनाथ सिन्हा को फोन से सूचना दिया जिसके आने पर दोनों ने भिलाई 3 थाने पहुंचकर देर रात 11:45 बजे के करीब रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से भिलाई 3 पुलिस के द्वारा आरोपी भास्करराव के खिलाफ धारा 323, 394, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।