पिता के कहने पर माँ को करंट लगाने के बाद फावड़े से काट कर कर दी हत्या
कोरिया, 9 अगस्त। बेटे ने पिता के कहने पर अपनी ही माँ को करंट लगाकर फावड़ा से हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त की रात्रि 11 बजे 23 वर्ष के विश्वनाथ सिंह साकिन सरईपारा थाना खड़गवां द्वारा थाना आकर सूचना दी कि वह घर के बाहर था तभी उसके भाई शेषनाथ सिंह के द्वारा अपनी मां श्रीमती दिल बसिया बाई को शराब के नशे में मारपीट कर कह रहा है कि रात को कहां घूमते रहती हो जिससे मारपीट पर मां के चिल्लाने की आवाज आ रही थी फिर मैं किसी तरह घर के अंदर जाकर देखा तो मेरा भाई शेषनाथ सिंह हाथ में फावड़ा लिया था। वहां घर पर पिताजी भी थे और वहां पर बिजली का खुला तार लटका हुआ था एवं मेरी मां के चेहरे में बिजली करंट से जलने का काला निशान और बाएं पैर में फावड़ा से काटने के निशान दिख रहा था। मेरा भाई शेषनाथ ने मां को बिजली करंट लगाकर व फावड़ा से पैर को काटकर मां की हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर विवेचना प्रारंभ कर आरोपी शेषनाथ सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की। मेमोरेंडम कथन में उसने बताया कि पिता शिवपूरन के कहने पर उसने मां मृतिका दिलबसिया बाई को करंट लगाकर हावड़ा से काटकर हत्या की है। जिस पर प्रकरण में आरोपी के पिता के हत्या में शामिल होने पर धारा 109, 34 जोड़ी गई। आरोपी शेषनाथ सिंह एवं शिवपूरन सिंह को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।