*एएसआई ने "मेरे नैना सावन भादो…" गाया और पी लिया जहर, गर्ल फ्रैंड की ब्लैकमेलिंग से था परेशान*

*एएसआई ने "मेरे नैना सावन भादो…" गाया और पी लिया जहर, गर्ल फ्रैंड की ब्लैकमेलिंग से था परेशान*


एएसआई ने “मेरे नैना सावन भादो…” गाया और पी लिया जहर, गर्ल फ्रैंड की ब्लैकमेलिंग से था परेशान 

राजगढ़, 31 जनवरी। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाने में तैनात एएसआई राजेन्द्र मालवीय जिंदगी की जंग हार गया।उसने महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विष का सेवन कर लाया था। 16 दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद उसकी मृत्यु हो गई है। एएसआई राजेंद्र को गाने का बहुत शौक था और आत्महत्या से कुछ दिनों पहले उसने अपनी जिंदगी का आखिरी गाना गाया। ये गाना था सुपरस्टार राजेश खन्ना का “मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा”। उसका ये गाना सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद वायरल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करनवास थाने में तैनात एएसआई राजेन्द्र मालवीय ने इलाज के दौरान भोपाल में दम तोड़ दिया। आरोप है कि नरसिंहगढ़ निवासी राजेन्द्र अपनी परिचित गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग का शिकार था जिसके चलते उसने विष का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया है। राजेंद्र मालवीय 13 जनवरी की दोपहर तीन बजे होटल अमर पैलेस में खाना खाने गया और आगरा-मुंबई हाइवे पर स्थित होटल में खाना खाने के दौरान विष का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने लगी तो होटल स्टाफ ने करनवास थाने में सूचना दी। थाने से टीम मौके पर पहुंची और उल्टियां कर रहे राजेन्द्र को ब्यावरा के अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया था। भोपाल के चिरायु अस्पताल में 16 दिन इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में तफ़तीश कर रही है।