हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से, तीन पालियों होगी आयोजित ,1 लाख 38 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम, बनाए गए 70 परीक्षा केंद्र व 8 संग्रहण केंद्र

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से, तीन पालियों होगी आयोजित ,1 लाख 38 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम, बनाए गए 70 परीक्षा केंद्र व 8 संग्रहण केंद्र


दुर्गा 24 फरवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा दिसंबर- जनवरी 2023-24 में आयोजित नियमित विद्यार्थियों हेतु सेमेस्टर परीक्षा के 63 में से 54 परिणाम विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा घोषित किये जा चुके है। शेष 09 परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह घोषित किये जाने की आशा है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि शेष बचे परीक्षा परिणामों में बीपीएड तथा विधि संकाय के परीक्षा परिणाम प्रमुख है। डॉ. पटेल के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सभी परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन परीक्षार्थी कर सकते है।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि वार्षिक परीक्षाएं 01 मार्च से तीन पालियों में प्रारंभ होने जा रही है। प्रथम पाली में साइंस संकाय की द्वितीय पाली में वाणिज्य संकाय एवं तृतीय पाली में कला संकाय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में 70 परीक्षा केन्द्रों तथा 08 संग्रहण केन्द्र का निर्धारण कर दिया गया है। वार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए 08 उपकेन्द्र भी बनाये गये है। सप्ताह में दो दिन परीक्षा केन्द्र संग्रहण केन्द्रों पर उत्तरपुस्तिकाएं जमा होंगी। जिसे विश्वविद्यालय अगले दिन अपने वाहनों से परीक्षा विभाग तक पहुंचाने का कार्य करेगा। वार्षिक परीक्षा हेतु अब तक 65018 नियमित, 62822 अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व 3140 तथा पूरक अंतिम अवसर 7151 ऑनलाईन आवेदन को मिलाकर कुल 138131 आवेदन प्राप्त हुए है।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर वार्षिक परीक्षा में भी केन्द्रीय मूल्यांकन कराया जाने हेतु समूचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। डॉ. पल्टा ने बैठक में जानकारी दी कि सभी कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है तथा प्राप्तांक ऑनलाईन रूप से विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुके हैं। नियनित विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में जमा किये गये असाइंनेंट के प्राप्तांकों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु 25 फरवरी तक का समय महाविद्यालयों को दिया गया है।