राजनीतिक उठा-पटक के बीच माना विमानतल पर देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ़्तार,CISF जवान को देख भागने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा

राजनीतिक उठा-पटक के बीच माना विमानतल पर देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ़्तार,CISF जवान को देख भागने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा


राजनीतिक उठा-पटक के बीच माना विमानतल पर देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ़्तार,CISF जवान को देख भागने की कर रहा था कोशिश, पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा

रायपुर, 28 अगस्त। रायपुर स्थित माना विमानतल पर पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ़्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि घटना कल शुक्रवार की है जब युवक अपनी स्कूटी से माना विमानतल के वीआईपी गेट के नज़दीक पहुँचा, जहां उसे CISF के उपनिरीक्षक ने रोकने की कोशिश भी की, जिस पर आरोपी युवक भागने का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्काल CISF द्वारा थाने में दी गयी जिसके बाद युवक को घेराबंदी कर दबोचा गया। युवक के पास से 1 नग देशी कट्टा बरामद किया गया है व उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उठा-पटक के बीच इस प्रकार युवक का कट्टा लेकर विमानतल पहुँचना बहुत से सवाल खड़े करता है। आखिर युवक को किसने और क्यों भेजा था, चूंकि कल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी बड़े कांग्रेसी नेता दिल्ली जा रहे थे, इस दौरान आखिर यह युवक किस नेता या मंत्री को नुकसान पहुँचाने के इरादे से माना स्थित विमानतल पहुँचा था, यह बड़ा विषय है।