सड़क धसकने से अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग घंटो बाधित,वाहनों की लगी लंबी कतार, तेज बारिश एवं बहाव के कारण सड़क जमीन के अंदर धंस गया

सड़क धसकने से अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग घंटो बाधित,वाहनों की लगी लंबी कतार, तेज बारिश एवं बहाव के कारण सड़क जमीन के अंदर धंस गया


सड़क धसकने से अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग घंटो बाधित,वाहनों की लगी लंबी कतार, तेज बारिश एवं बहाव के कारण सड़क जमीन के अंदर धंस गया

लखनपुर/उदयपुर, 28 अगस्त। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में ग्राम सिंगीटाना में लगभग 4 से 5 फिट सड़क धंसने से लगभग 6 घंटे का जाम लगा रहा। फंसे यात्रीयों को पुलिस बल के द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलवा गया।सिंगीटाना के पास सड़क धसकने से एक ट्रक बीच मार्ग में फंस गया।सड़क धसकने से ट्रक तो गड्ढे में फंस ही गया उसके बगल में भी सड़क धसक गई और एक बड़ा गड्ढा बन गया।बीच सड़क में ट्रक फंसने और सड़क के बीचोबीच गड्ढा होने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन व यात्री घंटो फंसे रहे।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे सिंगीटाना के अधूरे पुलिया निर्माण के दौरान नाले में पानी का बहाव ह्यूमन पाइप के द्वारा दूसरी ओर डाइवर्ट किया गया था जिसके कारण तेज बारिश एवं बहाव के कारण बीच सड़क में कुआं नुमा सड़क पूरी तरह से जमीन के अंदर धंस गया।सड़क धंसने के कारण रायपुर से पटना की ओर जा रहे चना लोड ट्रक की दो चक्का पूरी तरह से धंस चुकी थी और चालक और परिचालक किसी तरह वहां से गाड़ी से बाहर निकल देखा तो सड़क में लगभग 5 से 6 फीट गहरी सड़क जमीन के अंदर धंस चुकी थी।इस घटना से एक बड़ी दुर्घटनाएं होते होते रह गई।

सुबह लगभग 6 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा,जिसके कारण यात्री बस,एंबुलेंस,छोटी बड़ी वाहन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर लखनपुर के थाना प्रभारी संदीप कौशिक,सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता,प्रधान आरक्षक दलबीर सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे सड़क निर्माण ठेका कंपनी को संपर्क कर सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा गया जिससे ठेका कंपनी के द्वारा मशीनों से कार्य किया गया तब जाकर लगभग दोपहर 12 बजे अवागमन प्रारंभ हो पाया।

गत शुक्रवार की रात्रि भी लगभग 8 बजे लखनपुर क्षेत्र में लगभग एक घंटा मूसलाधार बारिश हुई,जिसके कारण रजपूरी और लहटारा के मध्य बने अधूरे पुलिया निर्माण के पास कुंवर बस एवं रॉयल बस बड़े-बड़े गड्ढे होने और डायवर्टेड सकरी सड़क होने के कारण दोनों बसे आपस में सट गई जिसके कारण लगभग 2 घंटा आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा था।रात्रि 10 बजे वाहनों की जाम को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया था।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार के द्वारा

अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 शिवनगर से अंबिकापुर के मध्य लगभग 54 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य विगत 4 वर्षों से कछुए की चाल जैसी धीमी गति से कराया जा रहा है।धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रही है,जिसकी शिकायत पर सरगुजा कलेक्टर खुद सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया और ठेका कंपनी को डायवर्ट सड़कों में डामर की सड़क निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया तथा इससे आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए लखनपुर जनपद में कंट्रोल रूम स्थापित करने की भी बात सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा कही गई थी परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार का राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी समस्या को लेकर कंट्रोल रूम का निर्माण नहीं देखा गया है जिससे आए दिन खास तौर पर लखनपुर से अंबिकापुर के मध्य घंटो घंटो जाम लगती रहती हैं।