AIIMS दिल्ली ने जारी की आईएनआई सीईटी एग्जाम डेट 🟧 देखिए कब होगा एग्जाम और किस दिन आएगा रिजल्ट

<em>AIIMS दिल्ली ने जारी की आईएनआई सीईटी एग्जाम डेट 🟧 देखिए कब होगा एग्जाम और किस दिन आएगा रिजल्ट</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 9 मार्च। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2023 की तारीख जारी कर दी है। एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 के दिन किया जाएगा। इस एग्जाम का रिजल्ट 13 मई को जारी किया जाएगा।
आईएनआई सीईटी जुलाई 2023 परीक्षा तारीख के साथ ही एम्स नई दिल्ली ने आईएनआई सीईटी पीजी परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। यह परीक्षा 5 नवंबर को होगी। आपको बता दें कि आईएनआई सीईटी परीक्षा का आयोजन पीजी (एमडी, एमएस, एमसीएच (6 साल), डीएम (6 साल), एमडीएस) में एडमिशन के लिए होता है। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को एम्स, नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बीबीनगर, बठिंडा, जेआईपीएमईआर पुंडुचेरी, निम्हान्स बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और राष्ट्रीय महत्व के दूसरे संस्थानों में एडमिशन मिलता है।