रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में लगा ली फांसी 🛑लॉकअप में फंदे पर झूलता मिला

<em>रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में लगा ली फांसी 🛑लॉकअप में फंदे पर झूलता मिला</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोपी विक्रम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी विक्रम पुलिस लॉकअप में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस लॉकअप में आरोपी की मौत से हड़कंप मच गया है। मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पैंट से ही फांसी का फंदा बनाया और उसमें लटक कर अपनी जान दे दी। रविवार को रूपल का शव अंधेरी के मोरल रोड पर स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में पाया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान सोसायटी के पास झाड़ियों से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया था। इस आधार पर पुलिस ने अगले ही दिन सोसायटी में हाउस कीपिंग का काम करने वाले 40 वर्षीय विक्रम अठवाल को गिरफ्तार किया था। अदालत ने विक्रम को 8 सितंबर तक पुलिस की कस्टडी में भेज दिया था। 24 वर्षीय एयर होस्टेस इसी साल छत्तीसगढ़ से मुंबई शिफ्ट हुई थी। पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार करने के बाद कहा था कि एयर होस्टेस की हत्या की प्लानिंग उसने पहले से की थी। हत्या से तीन दिन पहले उसने बड़ा चाकू खरीदा था। हत्या के बाद उसने चाकू और खून से सने अपने कपड़े झाड़ियों में फेंक दिया था। जिसके बाद वह घर चला गया।