कवर्धा से दुर्ग आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पदमनाभपुर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक किया जप्त

कवर्धा से दुर्ग आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पदमनाभपुर पुलिस ने  चालक को गिरफ्तार कर ट्रक किया जप्त


कवर्धा से दुर्ग आ रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पदमनाभपुर पुलिस ने  चालक को गिरफ्तार कर ट्रक किया जप्त

दुर्ग 7 अगस्त । पॉलिटेक्निक दुर्ग कॉलेज के ठीक सामने बीती रात्रि ट्रक की ठोकर से घायल बाइक सवार की देर रात में इलाज के दौरान एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में मौत हो गई। घटना की सूचना पर से पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा ट्रक जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पदमनाभपुर चौकी प्रभारी दिनेश लहरे ने बताया कि पिपरिया  जिला कवर्धा निवासी कल रात को राहुल कुंभकार 21 वर्ष अपने दो दोस्तों में रवि कुंभकार एवं सचिन के साथ बाइक से दुर्ग शंकर नगर निवासी अपने जीजा के घर मिलने आ रहा था । इसी दौरान रात्रि 11:00 बजे के करीब दुर्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने ट्रक क्रमांक एमएच 35 के 3645 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से बाइक को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों ही युवक सड़क पर गिर गए जिसमें राहुल कुंभकार को गंभीर चोटें आई थी । जिसे तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एसआर अस्पताल चिखली दुर्ग में रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान देर रात्रि 2:00 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया गया है।