नेशनल हाईवे रोड पर डीएमसी कुम्हारी के पास ट्रक ट्रेलर ने कुचला बाइक सवार पिता एवं बेटियों को, 2 की मौत, एक बच्ची घायल, लगातार दूसरे दिन हादसा

नेशनल हाईवे रोड पर डीएमसी कुम्हारी के पास ट्रक ट्रेलर ने कुचला बाइक सवार पिता एवं बेटियों को, 2 की मौत, एक बच्ची घायल, लगातार दूसरे दिन हादसा



भिलाईनगर 22 फरवरी । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएमसी कुम्हारी के पास आज दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिता और दो बेटी को ट्रक ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते में पिता एवं बड़ी बेटी ने दम तोड़ दिया। छोटी बेटी का हाथ फैक्चर हो गया। किसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपी ट्रक ट्रेलर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ट्रेलर को जप्त कर चालक तलाश कर रही है।
कुम्हारी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मूंद गांव डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव निवासी कन्हैया सतनामी (35 साल) उसकी दो बेटियां क्रमशः मोनिका (11साल ) और छाया (10 साल) मोटरसाइकिल में अपने ससुराल दोनों बेटियों को उनकी नानी मिलवाने के लिए अकोली ले जा रहे थे। तभी रास्ते में डीएमसी कुम्हारी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में पिता एवं दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए पुलिस सुपेला अस्पताल लेकर आ रही थी परंतु रास्ते में कन्हैया एवं उसकी बड़ी बेटी मोनिका ने दम तोड़ दिया । जबकि छाया का हाथ फैक्चर हुआ है उसका इलाज जारी है । कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।

ट्रक द्वारा कुछ ले जाने पर कल हुई थी महिला की मौत

कल शाम को जलाराम घृतलहरे पिता बुध्दे लाल घृतलहरे उम्र 36 साल साकिन ग्राम मुडिया डी थाना बलौदा बाजार मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक CG-22-Y-2100 मे पत्नि पूर्णिमा बाई घृतलहरे और लडकी सरिता घृतलहरे उम्र 12 साल, लडका संस्कार घृतलहरे उम्र 06 साल को बैठाकर अपने गांव मुडिया डी बालौदा बाजार से उमदा भाठा सिरसा गेट भिलाई 03 जा रहा था, हाईवे पट्रोल पंप के सामने ब्रेकर जी.ई. रोड कुम्हारी में ट्रक क्रमांक MH-34-AB-9922 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दी जिसके कारण मोटर सायकल संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण पूर्णिमा धृतलहरें दाहिने तरफ गिर गई ट्रक का चक्का शरीर में चढ गया एवं बेटी सरिता घृतलहरे को पैर में तथा लडका संस्कार घृतलहरे नाक में और पीठ में चोट आयी है। तथा मौके पर ही पूर्णिमा बाई घृतलहरे की मृत्यु हुई थी।