टाउनशिप में क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती पर निकली भव्य रैली 🟧 साढे़ पांच सौ वाहन हुए शामिल 🟨 गूंजा जय महाराणा, जय राजपूताना उद्घोष

<em>टाउनशिप में क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती पर निकली भव्य रैली 🟧 साढे़ पांच सौ वाहन हुए शामिल 🟨 गूंजा जय महाराणा, जय राजपूताना उद्घोष</em>



भिलाई नगर, 10 मई। वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय कल्याण सभा द्वारा एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें दुर्ग भिलाई निवासरत समस्त क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई के अध्यक्ष अजित सिंह के नेतृत्व में शोभा यात्रा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 से निकल कर जेपी चौक होते हुए सेक्टर-5 से सिविक सेंटर, ग्लोब चौक से वापस महाराणा प्रताप भवन पहुंची। शोभा यात्रा में लगभग साढे़ चार सौ दुपहिया और सौ से ज्यादा चार पहिया वाहन भगवा ध्वज व महाराणा प्रताप की प्रतिमा से सजे जय महाराणा, जय राजपूताना के उद्घोष के साथ शामिल हुए।

इस आयोजन में बद्रीविशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, एनकेपी सिंह, कार्यकारिणी मंडल से शैलेन्द्र सिंह (मंत्री), राजेश सिंह (उपाध्यक्ष), अरुण सिंह (कोषाध्यक्ष), संजय सिंह राठौर (संगठन मंत्री), अरविन्द सिंह (सहमंत्री), दया सिंह, अरुण सिंह, संतोष सिंह, सुरेश चंद, माधव सिंह, दुर्गा सिंह सेंगर, रमाशंकर सिंह, हर्षवर्धन सिंह, सतेन्द्र सिंह, माधवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, धनंजय सिंह, रामनारायण सिंह सहित क्षत्रिय कल्याण सभा के पदाधिकारी, भिलाई महिला प्रकोष्ठ इकाई से श्रीमती करुणा सिंह अध्यक्ष, गायत्री सिंह (सचिव), ललिता सिंह (उपाध्यक्ष), सीमा सिंह (उपाध्यक्ष), सुषमा सिंह, किरण सिंह, पूनम सिंह, संगीता सिंह, माला सिंह, सरोज सिंह, वंदना सिंह, ज्योति सिंह, मनीषा सिंह सहित समाज के लोग मौजूद रहे।