804 पटवारियों की होगी भर्ती, बलरामपुर में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- नई उप-तहसीलों में बढ़ेंगी सुविधाएं
रामानुजगंज, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी समर्थक कार्यकर्ताओं ने भी उनसे मुलाकात की। बलरामपुर के वाड्रफ नगर दौरे पर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नए तहसील उप तहसील कार्यालय जो कि छत्तीसगढ़ के कई जगह पर घोषित किए गए हैं, जल्द ही उन सभी जगहों पर आवश्यकता अनुसार सुव्यवस्थित करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में 804 पटवारियों की भर्ती की जाएगी। इन तहसील कार्यालय में वाहन की व्यवस्था के साथ नई भर्ती की जाएगी।
दरअसल, राजस्व विभाग इन दिनों डिजिटलाइजेशन की तैयारी पर जुटा हुआ है। सारे दस्तावेज ऑनलाइन किए जा रहे हैं परंतु पटवारियों के पास सुविधाएं नहीं हैं, वे आज भी कागज कलम के सहारे ही सारे काम कर रहे हैं। इस पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा हमने पटवारियों और रेवेन्यू इंस्पेक्टर को लैपटॉप दिलाने की मांग की थी, जिस पर अध्ययन किया जा रहा है।