तीन महीने तक 74 दिन सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, एक दिसंबर से बदलेगा दिन, सप्ताह में चार दिन चलेगी

तीन महीने तक 74 दिन सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, एक दिसंबर से बदलेगा दिन, सप्ताह में चार दिन चलेगी


तीन महीने तक 74 दिन सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, एक दिसंबर से बदलेगा दिन, सप्ताह में चार दिन चलेगी

भिलाई नगर, 11 अक्टूबर। रेलवे बोर्ड ने पहाड़ी और अधिक कोहरे वाले क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली सवारी ट्रेनों को अभी से रद्द कर दिया है। दुर्ग से छपरा तक जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को तीन महीने के दौरान 74 दिन रद्द करने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ से बिहार राज्य को जोड़ने वाली ट्रेन सारनाथ सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी। दुर्ग से छपरा को जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (05160) एक दिसंबर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी, जबकि वहीं छपरा से दुर्ग (05159) सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाने का फैसला लिया गया है। यात्रियों को इससे कोई परेशानी न हो इसलिए बोर्ड ने इसकी जानकारी काफी पहले ही सार्वजनिक कर दी है। 

विदित हो कि भीषण ठंड में होने वाले कोहरे को लेकर रेलवे बोर्ड अभी से अलर्ट हो गया है। कोहरे के चलते ट्रेन दुर्घटना काफी बढ़ जाती हैं और ट्रेन के परिचालन में भी परेशानी होती है। इसको देखते हुए अभी से यह फैसला सार्वजनिक किया गया है ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी हो और वे समय सारिणी मुताबिक ही अपनी यात्रा योजना बना सकें।