महानदी की बाढ़ में डूबे 7 युवक, 4 को आसपास के लोगों ने निकाला बाहर , एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के एक युवक को बचाया, दो अभी भी लापता

महानदी की बाढ़ में डूबे 7 युवक, 4 को आसपास के लोगों ने निकाला बाहर , एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के  एक युवक को बचाया, दो अभी भी लापता


महानदी की बाढ़ में डूबे 7 युवक, 4 को आसपास के लोगों ने निकाला बाहर , एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के  एक युवक को बचाया, दो अभी भी लापता

गरियाबंद 14 जुलाई । गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में महानदी में नहाने गए 7 दोस्त डूब गए जिसमें से पहले चार को बाद में एक को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया है । जबकि 2 अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज पितईबंद एनीकट में सात दोस्त नहाने के लिए गए हुए थे । महानदी में तेज बहाव होने के कारण सातों ही भाग गए थे किसी तरह आसपास के लोगों ने 4 को तत्काल बाहर निकाल लिया जबकि एक एनीकट में ही फस गया और दो अन्य का कोई पता नहीं चला। जानकारी मिलने पर राजिम पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। घंटों मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एनीकट में फंसे हुए पांचवे युवक को भी बाहर निकाला। वही 2 युवको के पानी में बहने की खबर है, ।

महानदी, पैरी नदी और सोडूर नदी के संगम के बाद महानदी में भारी बाढ़ देखने को मिल रही है बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि कई फीट पानी ऊपर चल रहा है और इसी पानी में एनीकट में नहाने गए पितईबंद गांव के 7 युवक फस गए । जिसके बाद 5 युवकों को निकाला गया। एक युवक अभी भी संकट में फंसा हुआ है । वही दो युवक वह कर लापता हो गए हैं।