6 हजार 140 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजे को जलाया गया भिलाई इस्पात संयंत्र एसएमएस 3 भट्टी में, देखें पूरी प्रक्रिया का वीडियो

6 हजार 140 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजे को जलाया गया भिलाई इस्पात संयंत्र एसएमएस 3 भट्टी में, देखें पूरी प्रक्रिया का वीडियो



दुर्ग 3 अक्टूबर। दुर्ग रेंज के अन्तर्गत कबीरधाम जिले में 109 प्रकरणों में जप्त 6140 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को आज भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 की भट्टी में हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बद्रीनारायण मीणा की उपस्थिति में जलाया गया।


दुर्ग महा निरीक्षक रेंज के अंतर्गत जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष महा निरीक्षक दुर्ग रेंज बद्रीनारायण मीणा एवं सदस्यों में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह हैं ।

गठित समिति द्वारा जिला कबीरधाम से नारकोटिक्स एक्ट के तहत कुल 109 प्रकरणों में 6135.430 किलो ग्राम गांजा, 7.840 किलो ग्राम गांजा पौधा एवं 0.560 किलो ग्राम चरस की सूची प्रस्तुत की गई थी । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग एवं समिति के अध्यक्ष बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण योग्य पाये जाने से भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 के भट्ठी में मादक पदार्थों को नष्ट किये जाने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत आज भारी मात्रा में 109 प्रकरण में कबीरधाम जिले से जप्त किया गया मादक पदार्थ को लेकर पुलिस विभाग समिति की उपस्थिति में भिलाई स्पात संयंत्र के भीतर पहुंचा था।

नष्टीकरण प्रक्रिया को लगे 4 घंटे


पुलिस अधीक्षक कवर्धा डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि नष्टीकरण की प्रक्रिया दोपहर 12:00 बजे से शुरू की गई थी करीब 4 घंटे का समय 6000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों को जलाने में लगा। परंतु संपूर्ण नष्टीकरण की प्रक्रिया सुरक्षित ढंग से पूरी हुई। इस दौरान दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार दुर्ग एवं कवर्धा जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।