बीएसपी के 53 उप महाप्रबंधकों बने महाप्रबंधक, निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पदोन्नति सौंपा आदेश
भिलाई नगर 14 अगस्त। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में ई-6 से ई-7 पदोन्नति सूची जारी की। इसमें सेल-बीएसपी के 53 उप महाप्रबंधकों को महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नति दी गई। इनमें से छः अधिकारियों का स्थानान्तरण अन्य संयंत्र किया गया।
मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में आयोजित समारोह में नवपदोन्नत महाप्रबंधकों को निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पदोन्नति आदेष सौंपा। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा, तथा सेफी चेयरमेन एन के बंछोर विषेष रूप से उपस्थित होकर पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी।
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव पदोन्नत महाप्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी उच्च प्रबंधन में शामिल हो चुके हैं। आप सभी लीडरषिप दिखाते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को देखे और बेहतर करने के उन क्षेत्रों की पहचान करें जिससे हम बेहतर परिणाम दे सकेंगे। उन्होंने बाजार का जिक्र करते हुए कहा कि पहले तिमाही में हमने बेहतर परफाॅर्म किया है परन्तु हमें अन्तरावलोकन करने की आवष्यकता है। आज कई अन्य इस्पात कंपनियां हमसे आगे है अतः हमें प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए निरन्तर लागत नियंत्रण पर ध्यान देना होगा साथ ही उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चित करने के हरसंभव प्रयास करना होगा। इसके अतिरिक्त मूल्य संवर्धित उत्पादों का उत्पादन बढ़ाना होगा जिससे हमारा एनएसआर बढ़ सके। हम माइन्स के बिना बेहतर परफारमेंस करने की सोच नहीं सकते। आज भिलाई का भविष्य माइन्स पर निर्भर है अतः माइन्स में लम्प्स ओर उत्पादन बढ़ाने के साथ रावघाट माइन्स जैसी चुनौतियों से निपटना होगा। वर्तमान में समय तेजी से बदल रहा है हमारे सर्विस ग्रुप के विभाग जैसे मटेरियल मैनेजमेंट व वित्त आदि विभागों को भी अपने क्रियाकलापों में निरन्तर सुधार करना है। अपने संबोधन से पहले निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सेल, चेयरमेन के बधाई संदेष का वाचन किया।
महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में शामिल है- ए एल बेंजामिन, मेडिकल, अमूल्य प्रियदर्शी, एचआरडी, आनंद शुक्ला, सीओसीसीडी, अनुपम आनंद, सीओसीसीडी, अरुण केशव बेडेकर, एसपी-3, अरुण कुमार, माइन्स, अतुल नौटियाल, पर्सनल, अविनाष अस्थाना, मेडिकल, बद्रीनारायण झा, सीईडी, दीपक गुप्ता, एसएमएस-2, धर्मेंद्र के गौतम, सी एंड आईटी, जी श्रीनिवास राव ,सीआरएम, हर्षवर्धन, मेडिकल, हुलास राम सिरमौर, टेलीकॉम, जयदेव दास, एसपी-2, जितेंद्र कुमार, टी एंड डी, ज्योति के पाणिग्रही, एचएमई, के के किषोर चारी, ब्लास्ट फर्नेस, एम देव, मेडिकल, एम जॉय जोसेफ, इंस्ट्रूमेंटेशन, मनोरंजन संध, आरएमपी-2, मेजी मेजर सिंह, ईडीडी, मोहित आर्या, एसएमएस-3, नीलकंठ साहू, मार्स, पर्वतानेनी एस राहुल, आर एंड सी लैब, पी के साहू, इंट्रूमेंटेषन ऑडिट, पोथाकामुरी मुथैया, सीओसीसीडी, प्रशांत तिवारी, पब्लिक रिलेशंस, प्रीतपाल सिंह, वाटर मैनेजमेंट, प्यादी बाला प्रभाकर, परचेस, राहुल अरोरा, परचेस, राजेश अग्रवाल, मार्स, राजेश कुमार साहू, विजिलेंस, राजकुमार कोमलपति, एसएमएस-2, रजनीश जैन, इंस्ट्रूमेंटेशन, रमनी सुब्रमण्यम, ईएमडी, रणबीर पॉल, यूआरएम, रोशन हुसैन, मेडिकल, सनत कुमार बाला, ब्लास्ट फर्नेस, संदीप धना पडवाल, फोर्ज शाॅप, संजय द्विवेदी, लाॅ, संजय कुमार पांडे, वाटर मैनेजमेंट, संजीबा कुमार मिश्रा, एसएमएस-3, सत्य शंकर परिडा, परचेस, सिसिरा कुमार मलीक, एसएमएस-2, सुकांतो मंडल, माइन्स, सुनाराम बस्की, माइन्स, सुनील मित्रा, प्लेट मिल, टी जॉनीकुट्टी, वित्त एवं लेखा, तोषेन्द्र नाथ साहू, एमआरडी, यू एस परगनिहा, एसएमएस-3, विकास नषीने, ब्लास्ट फर्नेस, वाई वाई कोन्नूर, ईएमडी। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय अतुल नौटियाल ने किया।