सेंट थॉमस महाविद्यालय ने 5 पीएचडी धारकों को किया सम्मानित

सेंट थॉमस महाविद्यालय ने 5 पीएचडी धारकों को किया सम्मानित


सेंट थॉमस महाविद्यालय ने 5 पीएचडी धारकों को किया सम्मानित 

भिलाई नगर 18 नवंबर । सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई में पाँच प्राध्यापकों के लिए  सत्र 2021-22 में पीएचडी डिग्री प्राप्त करने पर औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया | इस अवसर पर विगार एम.जी.ओ. कैथेड्रल भिलाई से रेवरेंट फादर थॉमस रम्भान, महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस उपस्थित थे | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी पीएचडी धारकों को हृदय से शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन प्राध्यापकों को पीएचडी डिग्री मिली है । उन पर महाविद्यालय को गर्व है एवं आशा है की महाविद्यालय’के विकास में वे सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे|

महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने  कहा कि सभी पीएचडी धारकों ने अपने विषयों में महारत हासिल की है और अब उन्हें अपनी शैक्षणिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए छात्रों को विषयों के बारे में सटीक ज्ञान देकर महाविद्यालय एवं समाज के कल्याण में अपना योगदान देना है | सभी  पीएचडी धारक प्राध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनमें शिक्षा विभाग से डॉ रूपा श्रीवास्तव, वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग से डॉ प्रतीक कुमार शर्मा(पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय), कंप्यूटर साइंस विभाग से डॉ स्मिता सुरेश डेनियल, डॉ. संतोष कुमार मिरी (डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय) एवं डॉ नीतू राज पनिकर(केरल विश्वविद्यालय) का सम्मान किया गया | महाविद्यालय प्रबंधन एवं सभी प्राध्यापकों ने सभी  पीएचडी धारक प्राध्यापकों को अपनी शुभकामनायें दी | महाविद्यालय के प्राध्यापकगण जिनको अभी अभी हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों में शोध निदेशक की मान्यता दी गयी हैं। उन्हें भी सम्मानित किया गया|