भिलाई के दम्पत्ति को रेलवे और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 5 लाख, रायपुर से आरोपी गिरफ्तार

भिलाई के दम्पत्ति को रेलवे और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 5 लाख, रायपुर से आरोपी गिरफ्तार


भिलाई के दम्पत्ति को रेलवे और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 5 लाख, रायपुर से आरोपी गिरफ्तार

भिलाई नगर, 3 अगस्त।नौकरी लगाने के नाम पर एक बार फिर धोखाधड़ी की गई है। रेलवे में टीसी और शिक्षाकर्मी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर एक दंपत्ति से 5 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल राजधानी में पैसे लेकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। भिलाई निवासी विशाल कात्रुजवार नाम के युवक को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हुई है। पीड़ित विशाल कात्रुजवार ने रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में नेहा साल्वे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी।

रायपुर सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि रायपुर निवासी आरोपी नेहा साल्वे ने विशाल को रेलवे टीसी माइंस विभाग और उनकी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। उनसे 5 लाख 33 हजार रुपए ले लिए। पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी नेहा साल्वे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी से अन्य धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है।