एक्सिस बैंक में मिले 40 की संख्या में जाली नोट, जिला अपराध अभिलेख शाखा ने दुर्ग कोतवाली में दर्ज कराया मामला

एक्सिस बैंक में मिले 40 की संख्या में जाली नोट, जिला अपराध अभिलेख शाखा ने दुर्ग कोतवाली में दर्ज कराया मामला


एक्सिस बैंक में मिले 40 की संख्या में जाली नोट, जिला अपराध अभिलेख शाखा ने दुर्ग कोतवाली में दर्ज कराया मामला

दुर्ग 25 अगस्त। नोट बंदी के दौर में अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों में रहे एक्सिस बैंक की दुर्ग शाखा  अबकी बार जाली नोटों का जखीरा मिला है जिसमे अब तक कुल 40 की संख्या में जाली नोटों की पहचान की गई है। कुल राशि 6100 रुपए के 500 ,200 और 100  के जाली नोट  एक्सिस बैंक की दुर्ग शाखा से बरामद हुए हैं। जिला अपराध अभिलेख शाखा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायती रिपोर्ट पर दुर्ग कोतवाली के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक्सिस बैंक शाखा दुर्ग के नोडल अफसर ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस को जानकारी दी कि, 1 मार्च 2021 से 27 अप्रैल 2021 के बीच एक्सिस बैंक की दुर्ग शाखा में 100 के 28 नोट 200 के 9 नोट एवं 500 के 3 नोट बैंक में होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। 

जिला अपराध अभिलेख शाखा दुर्ग के द्वारा एक्सिस बैंक शाखा दुर्ग से प्राप्त पत्र को बरामद जाली नोटों के साथ 16 अगस्त 2021 को कब्जे में लिया गया था ।

प्रारंभिक जांच पश्चात कल दोपहर  दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0747/21 धारा 489 ए पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

पुलिस के द्वारा जाली नोटों के नंबर भी जारी किए गए हैं । 

जाली नोट सीरिज नं 1-5FV-600619-100/- रू, 2.5FW-293522-100/- रू, 3.IME-347059 -100/- रू, 4.5EK-882571 -100/- रू5.2AU-784330 100/- रू6. 2AU-784440- 100/- रू7. 5LE-314990 100/- रू, 8.7ET – 280650-100/- रू, 9. 5AH- 389872- 200/- रू, 10. 7AG115947 -200/- रू, 11. OBF-792043-100/- रू, 12 5DA-610606-100/- रू, 13. 4DL 076845-100/- रू, 148HK-880550-100/- रू, 15. 2AU-784430-100/- रूए 16.5MW-881018-200/- रू, 17. 7DP-337579-100/- रू, 18. 9NE-419739-1 00/- रू, 19. 5 MW- 881018-200/- रू, 20. 7EU- 5 283-200/- रू, 215KH-950824-100/- रू, 22. 6UC-335573-100/- रू, 23.7CD-619575-200/- रू, 24.7EU-050283-200/- रू,25.3FM -408688-100/- रू,26.4BB-918170-100/- रू, 274DF720423-100/- रू, 28. 7KS-741087-100/- रू, 29. OGL-598035-100/- रू, 30. OGL-598035-100/- रू,31. 7ET-280650-100/- रू, 32. 8HP-727837-100/- रू,33. 5PC -364477-100/- रू,34. 1BF -508197-100/- रू, 35. 2MR-286300-100/- रू, 36. 5 DP-966728-200/- रू, 37.OFG-330405-200/- रू, 38. 4UK-872875-500/- रू, 39. 7PV-847313-500/- रू,40.9CQ-345851-500/- रू,कुल 500×031500/-रू , 200×091800/-रू, 100×282800/-रू,टोटल 40 नोट 6100/-रू है। गौरतलब है कि, इतनी संख्या में जाली नोट का जिले की एक शाखा से बरामद होना एक प्रकार से जाली नोटों का स्थानीय बाजार में धड़ल्ले से प्रचलन में होना प्रमाणित करता है।

गौरतलब है कि, अभी हाल ही में मध्यप्रदेश से भिलाई के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहकर जाली नोट छापने का कारखाना चलाने वालों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमे जाली नोट तैयार करने ले लिए उपयोग में लाए जा रहे कंप्यूटर, स्कैनर, कागज आदि बरामद हुए थे।

आशंका है, उसी दौरान भारी मात्रा में जाली नोट बाजार चलाए गए  और बैंकों में जमा कराए गए।

बैंकों में नोट जमा कराने के दौरान नोटों की जांच स्कैनर के माध्यम से जमा करता बैंक कर्मचारी के द्वारा की जाती है, ऐसे में एक्सिस बैंक के दुर्ग शाखा के जिम्मेदारों द्वारा जाली नोट जमा कराने की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एक्सिस बैंक की विभिन्न शाखाओं से यह जाली नोट नोडल शाखा एक्सिस बैंक दुर्ग में जमा हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है। जाली नोट किसी एक दिन में नहीं अलग अलग दिनों में 1-2 की संख्या में नोट मिले हैं अलग-अलग शाखाओं से जमा हुए हैं और अलग-अलग के शेयर के माध्यम से जमा किए गए हैं इसलिए स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किसके माध्यम से नोट बैंक तक पहुंचे हैं। फिर भी अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। बैंक में जमा किए जाने वाले नोटों के संबंध में बैंक को जानकारी होती है के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बैंक का आंतरिक मामला है से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जाएगी। को विभागीय स्तर पर कार्यवाही करनी चाहिए।

बहरहाल पुलिस अपनी निष्पक्ष जांच आगे बढ़ाते हुए  बैंक के अधिकारियों की भूमिका का खुलासा करने के साथ साथ बैंक तक जाली नोटों को पहुंचानेवाले के गिरेबान तक कब पहुंचती है, यह देखना होगा।