300 करोड़ तो झांकी है…बेहिसाब दौलत वाले कांग्रेस MP के 7 कमरे, 9 तिजोरी खुलनी बाकी हैं

<em>300 करोड़ तो झांकी है…बेहिसाब दौलत वाले कांग्रेस MP के 7 कमरे, 9 तिजोरी खुलनी बाकी हैं</em>


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 10 दिसंबर । कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार चौथे दिन भी जारी है. तीन राज्यों में धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है और इसमें इजाफा होता जा रहा है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में अभी और समय लग सकता है. आयकर विभाग के हाथ कुछ और ठिकानों की जानकारी मिली है, जहां कैश और ज्वेलरी हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, करीब 6-7 रूम ऐसे हैं जिनको चेक करना बाकी है. साथ ही साथ 9 लॉकर को भी अभी खोला जाना बाकी है. जिन जगहों पर छापमेरी चल रही है वो बुध डीस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और इससे जुड़े परिसर हैं. बुध डीस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड शराब बनाने वाली कंपनी है. ये कंपनी कांग्रेस सांसद धीरज साहू की बताई जा रही है. आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में ये छापेमारी की है.