राज्य में बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी, प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बात की घोषणा

राज्य में  बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी, प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बात की घोषणा


राज्य में  बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी, प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बात की घोषणा

रायपुर 29 अगस्त । छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ एवं छत्तीसगढ़ शासन के मध्य आज शाम को हुई द्विपक्षीय वार्ता के पश्चात प्रदेश में को आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत रूप से आमंत्रित किया गया, छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, माननीय परिवहन मंत्री मो. अकबर जी, छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय एडिश्नल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर दीपांशु काबरा जी और छत्तीसगढ़ राज्य के हमारे समस्त बस संचालक भाई मुख्यमंत्री  से आज शाम 06.30 बजे मुलाकात हुई, सबसे मिलकर उन्होंने हमारी तकलीफ,  पीड़ा, यातना, मुश्किलें, एवम कठिनाइयों को समझा और तत्काल केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर  के समक्ष  कहा कि इनकी समस्या को देखते हुए 25 प्रतिशत किराया वृद्धि की घोषणा की जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रत्येक बस संचालक ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए परिवहन विभाग का धन्यवाद दिया है बस संचालकों ने कहा है कि ये जीत छत्तीसगढ़ राज्य के एक एक बस संचालक की जीत है, बस संचालकों के 21 दिन के तप तपस्या एवम साधना रूपी आंदोलन की जीत है, सैयद अनवर अली, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ, प्रमोद दुबे, भावेश दुबे , नेवी गरचा,नरेंद्र पाल सिंह गरचा, शिवेश सिंह,रईस अहमद शकील, आशीष पांडेय, अब्दुल कदीर, शकूर अहमद, रमेश शर्मा, शिवरतन गुप्ता, चम्पा लाल साहू, शेष नारायण कसार, मोहम्मद अकरम खान, शकील अहमद, आकाश सिंह गिल, सैयद नसीम अली, डॉक्टर संदीप जैन, भावेश अग्रवाल, सहित अनेकों बस संचालकों का प्रतिनिधिमंडल से सरकार द्वारा चर्चा की गई।