शोध छात्र छात्राओं को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ई.पुस्तकें कराएगा उपलब्ध, खरीदी गई 500 से अधिक ई.पुस्तके, विद्यार्थियों को मिलेगा अत्यधिक लाभ

शोध छात्र छात्राओं को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ई.पुस्तकें कराएगा उपलब्ध, खरीदी गई 500 से अधिक ई.पुस्तके, विद्यार्थियों को मिलेगा अत्यधिक लाभ


शोध छात्र छात्राओं को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ई.पुस्तकें कराएगा उपलब्ध, खरीदी गई 500 से अधिक ई.पुस्तके, विद्यार्थियों को मिलेगा अत्यधिक लाभ

दुर्ग 19 जुलाई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में शोध कार्य कर रहे ऐसे शोध छात्र.छात्राएं जिनकी पीएचडी आरडीसी की बैठक के पश्चात् पीएचडी हेतु पंजीयन हो चुका हैं उन शोधार्थियों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा ई.पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा के निर्देश पर प्रथम चरण में विश्वविद्यालय द्वारा शोधार्थियों हेतु लगभग 500 से अधिक विभिन्न विषयों की ई.पुस्तकें क्रय की गई है। इन उत्कृष्ट ई.पुस्तकों के शोध छात्र.छात्राओं को उपलब्ध होने पर उनके शोध कार्य में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि ई.पुस्तकों का अध्ययन शोधार्थी विश्वविद्यालय ग्रंथालय के साथ.साथ अपने घरों पर कम्प्यूटर में अथवा मोबाईल फोन पर भी कर सकते हैं।

डॉक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि राशि उपलब्ध होने पर शोध छात्र.छात्राओं हेतु भविष्य में और अधिक ई.पुस्तकें क्रय किये जाने तथा उनका लाभ शोधार्थियों को दिये जाने के निर्देश कुलपति डॉ पल्टा ने दिये हैं। इन ई.पुस्तकों का लाभ प्राप्त करने हेतु शोधार्थियों को विश्वविद्यालय के ग्रंथालय में सदस्यता लेना व्हाट्सएप है। सदस्यता प्राप्त करने तथा ग्रंथ आले का निर्धारित शुल्क अदा करने के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा शोधार्थियों को ई.पुस्तकें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया संपादित की जायेगी।उल्लेखनीय है कि जून.जुलाई माह में आयोजित पीएचडी आरडीसी की बैठक में लगभग 30 नये शोध निर्देशकों को मान्यता का अनुमोदन विभिन्न विषयों में विषय.विषेषज्ञ द्वारा किया गया है। सन् 2021 में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र.छात्राएं तथा इसी 2021 परीक्षा मंे यूजीसी के नियमानुसार छूट प्राप्त विद्यार्थियों जिन्हें अभी तक शोध निर्देशक उपलब्ध नहीं हो पाये हैं तथा उनके पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तरण करने की पात्रता अवधि समाप्त हो रही है ऐसे सभी शोधार्थी को नये शोध निर्देशकों के मार्गदर्शन में विभिन्न शोध केन्द्रों पर आयोजित होने वाली डीआरसी बैठक में शामिल होने तथा शोधकेन्द्र पर अभी लेने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। नये मान्यता प्राप्त शोध निर्देशकों की सूची शीघ्र विश्वविद्यालय की अधिकृत  वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विस्तृत जानकारी हेतु विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पीएचडी सेल से संपर्क कर सकते हैं।