शिवनाथ नदी में नहाने गए 14 साल के किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ, दुर्ग कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर, शव की तलाश जारी

शिवनाथ नदी में नहाने गए 14 साल के किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ, दुर्ग कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर, शव की तलाश जारी


शिवनाथ नदी में नहाने गए 14 साल के किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ, दुर्ग कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर, शव की तलाश जारी

दुर्ग 10 जुलाई । शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित महमरा एनीकट में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की आज सुबह डूबने से मौत हो गई। कोतवाली दुर्ग की पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ बॉडी को विगत एक घंटे से खोजने का प्रयास कर रही है।

कोतवाली थाना दुर्ग प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि आज सुबह तुषार साहू पिता भागवत साहू 14 वर्ष पंचशील नगर दुर्ग  दो दोस्तों के साथ महमरा एनीकट शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गया हुआ था । तेज बहाव होने के कारण सुबह 10:30 बजे के करीब नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। तत्काल घटनास्थल पहुंचकर दुर्ग पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों के द्वारा विगत 1 घंटे से तुषार साहू के शव की तलाश की जा रही है।

एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी अभियान

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है गोताखोरों की टीम नदी में उतर कर बॉडी की तलाश कर रही है । शीघ्र ही किशोर के शौक को खोज लिया जाएगा

दुर्ग पुलिस की अपील

दुर्ग पुलिस के द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है एवं महमरा अनिकट ऊपर से पानी बह रहा है जिसके कारण नदी में तेज बहाव होने के कारण नदी के समीप जाना एवं उसमें उतरकर नहाने का प्रयास करना खतरनाक हो सकता है। इन परिस्थितियों में नागरिकों को सलाह दी है कि नदी के समीप ना जाए ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।