गणेश पंडाल में प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका की हुई मौत, दुबे परिवार की खुशियां बदली मातम में, छत्तीसगढ़ के मुंगेली की घटना

गणेश पंडाल में प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका की हुई मौत, दुबे परिवार की खुशियां बदली मातम में, छत्तीसगढ़ के मुंगेली की घटना


मुंगेली 5 सितंबर । मुंगेली दाऊ पारा, हीरालाल वार्ड में गणेश पंडाल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका कि कल शाम को मौत हो गई। इस घटना के कारण दुबे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
मुंगेली के ताऊ पारा हीरालाल वार्ड में गणेश उत्सव समिति के द्वारा उत्सव का आयोजन किया गया है । कल शाम को दुबे परिवार की 12 वर्षीय बालिका के घर के पास स्थापित इसी गणपति का पंडाल के पास खेल रही थी । समिति के पदाधिकारी संध्या आरती की तैयारी को लेकर अपने अपने कार्य में व्यस्त थे। इसी बीच पंडाल में विद्युत प्रवाह हो जाने 12 वर्षीय मासूम भूरी इसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया । आपाधापी में लोगों ने उसे नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के साथ ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और गणेश उत्सव का कार्यक्रम मायूसी और उदासी में बदल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडाल में पहले से ही करंट का प्रवाह होने की शिकायतें आ रही थी। समिति के पदाधिकारियों ने करंट प्रभावित करने वाले विद्युत तार को अलग कर दिया था। लेकिन आवश्यकता पड़ने पर अन्य पदाधिकारी ने उसे वापस जोड़ दिया था जिस वजह से पंडाल में करंट का प्रवाह था। जिसका शिकार मासूम 12 वर्षीय भूरी हो गई। समिति की इस लापरवाही के कारण एक मासूम की मौत हो गई।