सीआरपीएफ आरक्षक से 11 लाख की धोखाधड़ी, 10 फ़ीसदी ब्याज देने का झांसा दिया था कंपनी ने, जुर्म दर्ज

सीआरपीएफ आरक्षक से 11 लाख की धोखाधड़ी, 10 फ़ीसदी ब्याज देने का झांसा दिया था कंपनी ने, जुर्म दर्ज


सीआरपीएफ आरक्षक से 11 लाख की धोखाधड़ी, 10 फ़ीसदी ब्याज देने का झांसा दिया था कंपनी ने, जुर्म दर्ज

रायपुर,15 नवंबर। अपने घर रायपुर छुट्टी पर लौटा सीआरपीएफ आरक्षक लाखों की ठगी का शिकार हो गया है। मामला विधानसभा थाना इलाके का है, जहां सड्डू निवासी आरक्षक विशाल उपाध्याय ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे पिछले वर्ष नवंबर में कपल मंत्रा नामक कंपनी के नम्बर से कॉल आया था। जिसने पैसे ज़मा करवाने पर 6 माह के बाद उक्त राशि का प्रति माह 10 प्रतिशत ब्याज़ देने की बात कही थी। आरक्षक ने कुल 7 लाख रुपए फ़ोन-पे व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से ठग के खाते में ज़मा किए थे। उक्त राशि को वापस दिलवाने के नाम पर माय मैच कंपनी के संचालक द्वारा आरक्षक से तकरीबन 4 लाख रुपयों की ठगी की गई। जब आरक्षक को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है तो उसने थाना पहुँच दोनों कंपनियों के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करवाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।