रिसाली तालाब में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला बाहर,

रिसाली तालाब में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला बाहर,


रिसाली तालाब में डूबने से दसवीं के छात्र की मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला बाहर,

भिलाई नगर 29 मई । रिसाली स्थित दर्री तालाब में आज दसवीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई।  एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों के द्वारा 3 घंटे तक की गई बड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को बाहर निकाला। नेवई पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि रिसाली स्थित तगड़ी तलाश में आज मेरी शादी बस्ती निवासी किशोर शैलेंद्र नेताम पिता जगत नेताम नहाने के लिए गया हुआ था। उसे तैरना नहीं आता था तथा एक पैर से विकलांग था। पानी में जाने के कारण डूब गया। घटना की जानकारी होने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था । जिस पर गोताखोरों की टीम के द्वारा 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।टीम प्रभारी धनिराम यादव, हबीब, राजू, मोहन, राजकुमार,ओमक़ार, इंद्रपाल, भानुप्रताप, राजेश नेताम रमेश,थानेश्वर, हेमराज,चंद्र्प्रकाश ने लगातार तीन घंटे कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू कर निकाला गया।