सिकंदराबाद से छपरा के मध्य 05 फेरो के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से

सिकंदराबाद से छपरा के मध्य 05 फेरो के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से


सिकंदराबाद से छपरा के मध्य 05 फेरो के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से

बिलासपुर, 6 अगस्त। रेलवे प्रशासन के द्वारा सिकंदराबाद एवं छपरा के बीच 5 फेरों के लिए सिकंदराबाद- छपरा – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को  08, 15, 22 एवं 29 अगस्त तथा 05 सितम्बर को रवाना होगी। छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 10, 17, 24 एवं 31 अगस्त तथा 07 सितम्बर को चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर, सामान्य, एसी-थर्ड व स्लीपर कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।