बीएसपी सहित सेल के समस्त स्थाई कर्मचारियों को इस वर्ष ₹21000 बोनस , वितरण 9 अक्टूबर से
भिलाई नगर 5 अक्टूबर । सेल में बोनस को लेकर एनजेसीएस कोर ग्रुप की आज बैठक हुई। जिसमें स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल के समस्त स्थाई कर्मचारियों जिसमें संयंत्र एवं खदान के समस्त संयंत्र कर्मियों अन्य कार्यालयों में सीएमओ, एस आर यू में सभी जगह के कर्मचारियों को एक समान ₹21000 बोनस देने तय हो गया। आज एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक में प्रबंधन एवं यूनियन के प्रतिनिधियों के मध्य सर्वसम्मति से फैसला हो गया है। इसके साथ साथ सेल में कार्यरत समस्त ट्रेनिजों (trainees) को भी ₹19000 बोनस दिया जाएगा।
विनोद कुमार सोनी महासचिव, भिलाई स्टील मजदूर सभा ने बताया कि भुगतान 9 अक्टूबर को किया जाएगा। एटक से डी आदिनारायण व रामाश्रय सिंह बैठक में शामिल थे। यह जानकारी डी आदिनारायण ने दूरभाष पर दी गई है।