रायगढ़, 26 अगस्त। रायगढ़ के एक स्पा सेंटर पर छापा मार पुलिस ने 3 युवक और 4 युवतियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।
रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद चौकी स्थित लोटस स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चलने की काफी समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी। आज जब पुलिस यहां अचानक पहुंची तो 3 युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। बताया जा रहा है कि मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकडा़ है। सातों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाली पुलिस ने धारा 109 के तहत इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है ।

सीएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई 4 लड़कियों में से 3 पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग की रहने वाली हैं और एक महिला संबलपुर (ओडिशा) की है।गिरफ्तार 3 युवकों में से 2 रायगढ़ के चक्रधर नगर और कोतरा रोड, तीसरा आरोपी बरगढ़ का रहने वाला है।
गौरतलब हो कि लोटस स्पा सेंटर 2018 से संचालित है, इसकी संचालिका राखी दास ओडिशा के संबंलपुर की रहने वाली है। गिरफ्तारी की खबर के बाद से वो फरार हो गई है। पुलिस ने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।