🛑 भिलाई के हर सिख परिवार की होगी पूरी मदद – अध्यक्ष इंदरजीत सिंह
भिलाई नगर 12 जुलाई । यूथ सिख सेवा समिति भिलाई का गठन हुए कुछ समय बीत है पर समिति के द्वारा अनेकों सामाजिक उत्थान के कार्य किया जा रहे हैं। संस्था के सामाजिक सेवा के पांच उद्देश्य हैं। हर स्कूली बच्चों को मिले पूरी शिक्षा जिसमें कोई बच्चा अगर अपने स्कूल की फीस देने में अक्षम है तो उसके फीस की पूरी व्यवस्था सेवा समिति करती है।

यदि कोई खिलाड़ी खेलकूद में नेशनल या इंटरनेशनल जाता है तो उसके आने जाने का पूरा खर्चा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा की जाती है। यदि किसी परिवार के घर कि किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की जाती है। शादी करवानी हो तो उसकी पूरी व्यवस्था सेवा समिति भिलाई करती है और अंतिम उद्देश्य है कि यदि कोई नशे की लत को छोड़ना चाहता है तो उसकी भी व्यवस्था यूथ सिख सेवा समिति भिलाई करती है।
इसके लिए संस्थान एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है 9755212855 इस नंबर पर भिलाई में रहने वाले किसी भी सिख परिवार को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो वह 24 घंटे इस नंबर पर कॉल कर कर यह पांच उद्देश्य में अपनी समस्या बता सकते हैं।

समिति के कोर टीम में समस्या की जानकारी आती है तो संस्था के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह के द्वारा अलग-अलग टीम बनाई गई है जैसे की शिक्षा के लिए शिक्षा समिति , खेलकूद के लिए खेल समिति और किसी कन्या का विवाह करना हो तो विवाह समिति बनाई गई है इसके साथी हर गुरुद्वारे में प्रभारी भी नियुक्त किया गया है जिसके द्वारा हर गुरुद्वारा से जांच पड़ताल के बाद हम उसे व्यक्ति की मदद कर पाते हैं जिसने समिति के हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगी थी!
9 जुलाई को संस्था के मोबाइल नंबर पर जानकारी मिलेगी 32 एकड़ में रहने वाले बलबीर सिंह की मृत्यु हो गई है। उसके अंतिम संस्कार के लिए समिति से आग्रह किया गया। सभी सामग्री और दाह संस्कार के बाद लंगर सेवा समिति के द्वारा मदद करें समिति के सदस्य रात में ही सुबह की तैयारी में जुट गए थे 10 जुलाई को सिख समाज के पूरे विधि विधान से मृत शरीर का अंतिम संस्कार यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा किया गया। यहां तक के अंतिम संस्कार के दौरान यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी भी रामनगर मुक्तिधाम में मौजूद रहे। यह सभी जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताई।