कांग्रेस की सरकार में रायपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी, युवक कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार

कांग्रेस की सरकार में रायपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी, युवक कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान कसडोल थाना अंतर्गत गांव खर्वे के रहने वाले युवक से रायपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता और उसके भाई ने 40 लाख रुपए की ठगी की है। मामले में ओम सोसायटी, सुंदरनगर रायपुर में रहने वाले राज गायकवाड़ और कृष्ण गायकवाड़ को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राज गायकवाड जिला युवा कांग्रेस का महासचिव बताया जा रहा है। राज गायकवाड ने अपने सगे भाई कृष्णा राव गायकवाड़ के साथ मिलकर अपनी पहचान बड़े नेताओं से बताकर युवक से 40 लाख रुपए की ठगी की है, जिसमें से 10 लाख रुपए नगद कैश के रूप में और 30 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से लिया है।

पूरा मामला जून 2023 का है, जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव थे। आरोपी राज गायकवाड़ की कई सारी तस्वीरें तत्कालीन मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट है। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।