भिलाई में युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई में युवक ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस


भिलाईनगर 19 नवंबर। वैशाली नगर थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह निमार्णाधीन बिल्डिंग में शांति नगर निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मौका स्थल पर सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल वैशाली नगर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शांतिनगर सड़क 9 में रहने वाले गणेश गुप्ता(18 वर्ष) ने सुबह घर के पास स्थित निमार्णाधीन बिल्डिंग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल जब्त किया है।

युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं है । हालांकि पुलिस ने बताया कि जब्त मोबाइल की जांच में आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सकेगा। मृतक कार वशिंग करने का कार्य करता था। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।