सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 04 अक्टूबर। डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी एक महिला शिक्षिका की हार्टअटैक से मौत हो गई है। देश में आज कल डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला शिक्षिका की डिजिटल अरेस्ट के कारण मौत भी हो गई है।
आपको बता दें कि ठग ने शिक्षिका को यह कहते हुए डराया कि उनकी बेटी देह व्यापार में फंस गई है, ठग ने धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह उनकी बेटी के वीडियो वायरल कर देगा। शिक्षिका घबरा गई और बेटे से पैसे भेजने को कहा। घबराहट में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पास व्हाट्सऐप आया था। डीपी में वर्दी पहने हुए एक आदमी की फोटो लगी थी, उसने मां से कहा कि तुम्हारी बेटी देह व्यापार करते हुए पकड़ी गई है। उसे बचाना चाहते हो तो जैसे बोलूं वैसा करो। मां घबरा गईं, उन्होंने मुझसे कहा कि तुरंत इस नंबर पर एक लाख रुपये भेजो। बेटे ने बताया कि उसकी बहन बीफार्मा कर रही है, मैंने उसे फोन किया तो वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। मैंने तुरंत मां को बताया कि बहन कॉलेज में है और ठीक है, परेशान मत हो, घबराएं नहीं लेकिन साइबर ठग ने महिला को 10 से अधिक बार फोन किया। महिला इससे डर गई थी, उसकी तबीयत खराब होने लगी तो वह घर आ गई। घर आकर भी उसे राहत नहीं मिली तो अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 30 सितंबर को घटी इस वारदात के लिए पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर तफ्तीश में जुटी है। जिस नंबर से फोन आया है उसकी जांच की जा रही है।
“आपकी बेटी देह व्यापार करती है, 1 लाख दो वरना वीडियो VIRAL कर दूंगा” 🛑 साइबर ठग के कॉल से मां को आया हार्टअटैक ⭕ डिजिटल अरेस्ट का शिकार लेडी टीचर की मौत