कार में अश्लील हरकतें करते मिले युवक-युवती, पुलिस जवान को टक्कर मार कर हुए फरार, इलाके के लोग परेशान

कार में अश्लील हरकतें करते मिले युवक-युवती, पुलिस जवान को टक्कर मार कर हुए फरार, इलाके के लोग परेशान


नोएडा, 13 अगस्त। देश की राजधानी से सटे नोएडा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरसअल एक युवक और युवती को पुलिस ने कार में सदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। इसके बाद कार सवार युवक ने पुलिस जवान पर ही गाड़ी चढ़ाने की को​शिश की और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि उसकी कार से लटक कर लगभग 100 मीटर तक घसीटता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यमुना नगर के सेक्टर 18 में एक संदिग्ध कार खड़ी है। सूचना के मद्देनजर पुलिस का एक मौके पर पहुंचा तो देखा की सूचना स​ही थी। इसके बाद पुलिस जवान ने बाइक कार के आगे खड़ी कर दी। होमगार्ड बाइक से उतर कर कार के पास गया। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने खिड़की नहीं खोली। सामने की ओर से देखा गया तो युवक-युवती संदिग्ध हालत में कार के अंदर मौजूद थे। तभी उसने भागने के लिए अपनी कार को चला दिया और बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों का ​कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, आए दिन इलाके के लोगों को डांसिंग कार का सामना करना पड़ता है। अंधेरा होते ही यहां लोग अपनी कार को साइड लगाकर गंदे काम करते हैं। उनका कहना है कि कारों में बैठकर युवक-युवतियां न केवल अश्लील हरकतें करते हैं बल्कि शाम को शराब भी पीते हैं।