भिलाई नगर 1 अक्टूबर। “साड़ी और शराब के बदले हम अपना कीमती वोट नहीं देंगे। हम मजदूरों के पास भी अब अपनी बुद्धि है”
“हम गृहिणियों से कोई कुछ नहीं पूछता लेकिन देश की सरकार हमसे पूछ कर ही बनती है इसलिए हम अपना वोट देने जरूर जाएंगे” “युवा पीढ़ी के बच्चे अपनी आजादी के लिए तो दिन-रात बहस करते हैं लेकिन अपना कीमती वोट देने मतदान केंद्र क्यों नहीं जाते?”
-“बूढ़े हो या जवान सबका अधिकार है मतदान
ऐसे प्रभावी संवादों के साथ कल शाम सिविक सेंटर में। ‘भिलाई की बहूओं’ ने जागरूकता अभियान चलाया। मतदान के लिए जागरूक करने का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसे दर्शकों ने तालियों से सराहा। ‘स्वयंसिद्धा’ समूह की सदस्यों ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत यह नुक्कड़ नाटक पेश किया एवं रैली निकालकर पूरे सिविक सेंटर में आमजन को जागरूक किया।
संस्था की डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि स्वयंसिद्धा हमेशा से जागरूकता अभियानों में आगे रही है और मतदान से बड़ा लोकतंत्र का पर्व और दूसरा नहीं है। भिलाई जैसे शहरी जगह पर 50% भी मतदान नहीं होते हैं यह बेहद चिंताजनक बात है इसीलिए वोट डालना जरूरी है। इस नुक्कड़ नाटक में लक्ष्मी साहू, नीरा लखेरा,अनीता चक्रवर्ती,सुशीला साहू,रीता वैष्णव,अर्चना सेनगुप्ता, बिपाशा हालदार,गीता चौधरी,देबजानी मजूमदार, ममता बिस्वाल,रंजना सूरज,वैशाली संतोष,रत्ना दुफारे रूमा दे,वीणा द्विवेदी, अक्षुणा वैष्णव,सीमा कनौजिया,राजश्री नायर, नमिता त्रिपाठी के साथ स्वयंसिद्धा के संरक्षक डॉ.रजनी नेल्सन ,डॉ. पूर्णिमा लाल एवं नीलिमा शुक्ला मौजूद थी। उपस्थिति हर दशकों से नारे लगवाए गए कि “मोर वोट मोर जिम्मेदारी”