🛑 हर महीने हो सकती है 20,000 तक की कमाई
सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 जुलाई। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी SCSS एक खास स्कीम है, जिसमें सीनियर सिटीजन निवेश कर मंथली इनकम पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जो खास सीनियर सिटीजन के लिए डिजाइन की गई है. इस सरकारी स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन हर महीने ब्याज के जरिए मंथली इनकम पा सकते हैं और अपने बुढ़ापे को आसानी से बिता सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी सीनियर सिटीजन हैं और अपने पैसों को एक अच्छी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी SCSS एक खास स्कीम है, जिसमें सीनियर सिटीजन निवेश कर मंथली इनकम पा सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 60 साल से अधिक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कीम में केवल 1000 रुपये से अकाउंट खुलवा कर निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. आप चाहे तो इस स्कीम में आगे भी बढ़वा सकते हैं.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में रिटर्न
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सालाना 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. वहीं इस स्कीम में सीनियर सिटीजन अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसी के साथ साथ सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में टैक्स का भी लाभ मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत, इस स्कीम में 1.50 लाख रुपये तक के टैक्स बचत का लाभ मिलता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 20 हजार की मंथली इनकम
अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में एकमुश्त 30 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको सालाना 8.2 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा. इस तरह से आप हर साल 2.46 लाख रुपये केवल ब्याज के पाएंगे. ऐसे में आपकी मंथली इनकम 20,500 रुपये होगी.


