Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका, हिटमैन से आगे निकल विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका, हिटमैन से आगे निकल विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 11 जुलाई । भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी की है। टीम इंडिया ने दूसरे मैच को 100 रनों से अपने नाम किया था। अब 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 23 रनों से जीत मिली। टॉस जीतने के बाद पहले खेलते हुए शुभमन गिल की फिफ्टी की मदद से भारत ने 4 विकेट पर 182 रन ठोक दिए। जवाब में जिम्बाब्वे ने एक समय 39 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद वापसी करते हुए टीम ने 6 विकेट पर 158 रनों तक पहुंचने में सफल रही। इस जीत से भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

जायसवाल ने तोड़ा हिटमैन रोहित का रिकॉर्ड 

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में कप्तान गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, अपने इस पारी के दौरान जायसवाल ने चार चौके और दो छक्के लगाए और इसी के साथ साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, इस कड़ी में उन्होंने रोहित शर्मा के इस साल में तीनों ही फॉर्मेट में बनाये गए 833 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, अब जायसवाल के नाम इस साल कुल 848 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज हो गए हैं.