Yashasvi Jaiswal: 147 सालों क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Yashasvi Jaiswal: 147 सालों क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया


सीजी न्यूज ऑनलाइन 20 सितंबर । भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहले मैच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम मैं खेला जा रहा है। पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इतिहास रच दिया है.

यशस्वी जायसवाल ने 147 सालों टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार, यशस्वी जायसवाल ने बड़ा रिकॉर्ड बना वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकायाI
भारत और बांग्लादेश के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने इतिहास रच दिया है. चेन्नई का मौसम तेज गेंदबाजों के अनुकूल था और बांग्लादेश ने ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. हसन महमूद ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और खेल के शुरुआत घंटे में तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए. इसके बाद जायसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर भारत की पारी को सहारा देने का प्रयास किया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन जल्द ही भारत ने ऋषभ पंत के रूप में चौथा विकेट भी खो दिया. इसके बाद भारत को जायसवाल के रूप में पांचवां झटका लगा जो 56 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल भले ही बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अपनी इस अर्धशतक की पारी के साथ ही जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में घरेलू मैदान पर अभी तक पहली 10 पारियों में 750 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉर्ज हेडली के नाम था जिन्होंने 1935 में 747 रन बनाए थे.

घरेलू मैदान पर पहली 10 पारियों के बाद सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

755* – यशस्वी जयसवाल (भारत)

747 – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)

743 – जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)

687 – डेव हॉटन (जिम्बाब्वे)

680 – सर विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

ऐसा रहा पहले टेस्ट के पहले दिन का हाल

रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) के शानदार शतक और उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की जबरदस्त नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को छह विकेट पर 144 रन की नाजुक स्थिति से उबरते हुए स्टंप्स तक 80 ओवर में छह विकेट पर 339 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.