यशस्वी-बुमराह बाहर, 2 नए चेहरे को मौका, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बदली टीम इंडिया

यशस्वी-बुमराह बाहर, 2 नए चेहरे को मौका, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बदली टीम इंडिया


सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 फरवरी । Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के फाइनल स्क्वॉड का अनाउंस कर दिया है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। वहीं, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। इससे पहले मैनेजमेंट ने मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं जोड़ा था। अब फ्रेश स्क्वॉड में दो नए चेहरे को शामिल किया गया है, जिसमें स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और युवा पेसर हर्षित राणा को मौका मिला है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैसी है टीम इंडिया की बल्लेबाजी


आईसीसी के बड़े इवेंट के लिए टीम इंडिया ने लगभग उन्हीं बल्लेबाजों को टीम में रखा है, जो साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे। ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आने वाले हैं। नंबर 3 पर विराट कोहली हमेशा की तरह दिखेंगे। जबकि, मिडिल ऑर्डर में नंबर 4 श्रेयस अय्यर की जगह पक्की है। उसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत में से कोई एक बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा पहले से स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ऑलराउंडर पर एक नजर
इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भरमार है। सबसे पहले हार्दिक पांड्या टीम में शामिल हैं, जिनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है। उसके अलावा स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम के साथ दिखाई देने वाले हैं। तीनों के पास बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। वहीं, हर्षित राणा भी तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करने की क्षमता रखते हैं।

इन गेंदबाजों के कंधे पर चैंपियंस ट्रॉफी जीताने का भार
टीम इंडिया की गेंदबाजी में तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को रखा गया है। शमी के पास अनुभव की खान है और उन्होंने साल 2023 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं, अर्शदीप और हर्षित राणा पहली बार ICC की वनडे टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरेंगे। स्पिन गेंदबाजी का भार रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर है। वरुण पहली बार किसी icc इवेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का फाइनल स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

रिजवर्ड खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज