सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 अप्रैल । सेंट थॉमस महाविद्यालय में 37 सीजी बटालियन एनसीसी, दुर्ग के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन एनसीसी कैडेट्स द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विशेषज्ञ, अधिष्ठाता एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. देबजानी मुखर्जी उपस्थित रहीं। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में डॉ. मुखर्जी ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। स्वास्थ्य केवल रोगों से मुक्ति नहीं, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सम्पूर्ण सुख की अवस्था है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज की तेज़ रफ्तार जीवनशैली में मानसिक स्वास्थ्य को भी उतनी ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए जितनी कि शारीरिक स्वास्थ्य को दी जाती है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सकारात्मक सोच को स्वस्थ जीवन के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ. पी. एस. वर्गीस, प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन, तथा उप प्राचार्य एवं रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जेम्स मैथ्यू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. सुरेखा जवादे ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया, वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन लेफ्टिनेंट संतोष यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय उपस्थिति रही।