MSME Lean Scheme पर कार्यशाला 19 दिसंबर को, भिलाई में स्वावलंबी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच एवं छत्तीसगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आयोजन

MSME Lean Scheme पर कार्यशाला 19 दिसंबर को, भिलाई में स्वावलंबी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच एवं छत्तीसगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आयोजन


भिलाई नगर 18 दिसंबर । भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच एवं छत्तीसगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से 19 दिसंबर को होटल Central Park, Bhilai में प्रात: 10:30 बजे से MSME Lean Scheme पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई इकाइयों को लीन मैन्यूफैक्चरिंग तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान करना है। जिससे कि लागत में कमी, उत्पादकता में वृद्धि, कार्यस्थल का उचित उपयोग, सुरक्षा, रिजेक्शन रेट में कमी इत्यादि हो सके । कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।


अशोक राठी जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच दुर्ग भिलाई के द्वारा एमएसएमई इकाइयों को उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं इकाई का नाम दर्शाते हुए मेन गेट की फोटो (GPS map camera app द्वारा) भी लाने का कष्ट करें, जिससे की ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सके ।