दल्ली राजहरा से राव घाट तक 95 किलोमीटर रेलवे ट्रैक प्रोजेक्ट में 60 किलोमीटर तक कार्य पूर्ण, अंतागढ़ से दुर्ग तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

दल्ली राजहरा से राव घाट तक 95 किलोमीटर रेलवे ट्रैक प्रोजेक्ट में 60 किलोमीटर तक कार्य पूर्ण, अंतागढ़ से दुर्ग तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


दल्ली राजहरा से राव घाट तक 95 किलोमीटर रेलवे ट्रैक प्रोजेक्ट में 60 किलोमीटर तक कार्य पूर्ण, अंतागढ़ से दुर्ग तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

भिलाई नगर 13 अगस्त। दल्ली राजहरा से रावघाट तक रेलवे ट्रैक के 90 किलोमीटर में से 60 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है । आज अंतागढ़ से दुर्ग तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद मोहन मंडावी के द्वारा रवाना किया गया। अंतागढ़ रेलवे स्टेशन में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद मोहन मंडावी थे । अनूप नाग, विधायक, और भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, तथा मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), के के सिंह, और कार्यपालक निदेशक (खदान और रावघाट)  तपन सूत्रधार, महाप्रबंधक (खदान मुख्यालय),  अनुपम बिष्ट, महाप्रबंधक (नाॅन-वर्क्स व खदान)  एस के सोनी, के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समारोह में शिरकत की।

 अनिर्बान दासगुप्ता ने  रावघाट खदानों को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए उपस्थित लोगों का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि इस राज्य की धरती से बनने वाली रेलें हमारे राष्ट्र के विकास में काफी मददगार साबित हुई है।  हम आप सब के सहयोग से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और जल्द ही हम इस रेलवे लाइन के निर्माण यात्रा को पूर्ण कर लेंगे।

 मोहन मंडावी ने कहा कि यह रेल मार्ग दल्ली-राजहरा-रावघाट लाइन के 95 किमी लंबे रेलमार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता से निर्मित किया जा रहा है। यह नई रेल सेवा अंतागढ़ को 60 किलोमीटर दूर स्थित दल्ली-राजहरा से जोड़ती है। इसे जनवरी 2023 में ताड़ोकी स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

उद्घाटन से पूर्व गणमान्य व्यक्तियों ने बीएसपी के सहयोग से संचालित डीएवी स्कूल, अंतरगढ़ का दौरा किया और “आजादी का अमृत महोत्सव” के बैनर तले झंडे और मिठाइयाँ वितरित कीं। विदित हो कि अंतागढ़ में डीएवी स्कूल का संचालन सेल-भिलाई स्टील प्लांट द्वारा प्रदत्त सहयोग से किया जा रहा है और यह स्कूल रावघाट बफर जोन के 22 गांवों के छात्रों के उत्कृष्ट शिक्षा पाने की आंकाक्षाओं को पूर्ण कर रहा है। वर्तमान में, यह स्कूल कक्षा 1 से 7 तक सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के तहत संचालित है जिसमें 330 छात्रों अध्ययनरत है।